उपराष्ट्रपति 03 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली में दिव्यांगजन पुनर्वास क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को प्रदत्त 03 पुरस्कारों से पुरस्कृत करेंगे

लखनऊ: दिनांक 01 दिसम्बर, 2019



भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम० वेंकैया नायडू जी आगामी 03 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को प्रदत्त सर्वोत्तम राज्य के पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश को 02 अन्य वर्गों में भी पुरस्कृत किया गया है।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री महेश कुमार गुप्ता राज्य सरकार की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उप राष्ट्रपति जी से यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे। सुगम्य भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट ;ीजजचरूध्ध्नचीूकण्हवअण्पदद्ध को सर्वोत्तम दिव्यांगजन हितैषी वेबसाइट के लिए चुना गया है। सर्वश्रेष्ठ पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वाराणसी जनपद को सर्वोत्तम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।  
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पुरस्कार ग्रहण हेतु विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया है। साथ ही, वाराणसी जनपद को सर्वश्रेष्ठ पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में पुरस्कार ग्रहण करने हेतु वाराणसी के तत्कालीन जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया है।
--------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?