12 परिवार के साथ मिलकर कर आनलाइन "रामचरित्र मानस" का पाठ


 "विश्व पुस्तक दिवस" के अवसर पर एक परिवार ने रामचरित मानस को आनलाइन पढने का बीड़ा उढाया। जिसमें उनके अन्य नजदीकी परिवारजनों ने सहयोग दिया। इस ग्रंथ से बेहतर कोई पुस्तक नहीं हो सकती। जिससे आज युवाओं को प्रेरणा मिले। इस संकल्प के साथ इसका  पूरा किया। एक तरफ हमारी सरकार,वैज्ञानिक कोरोना योद्धा कोविद -19 के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें डॉ० अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुसुम लता श्रीवास्तव,लक्ष्मण किशोर श्रीवास्तव,नरेंद्र पी० श्रीवास्तव, रेणु श्रीवास्तव,शिव कुमार श्रीवास्तव, इंदु माथुर प्रभात श्रीवास्तव,अरुण कुमार श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव सहित 12 परिवार के साथ मिलकर कर आनलाइन "रामचरित्र मानस" का पाठ पढा। भगवान "श्री राम" हमारे समाज को कोविद-19 से बचाये और इससे मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करें। इस प्राथँना के साथ इसका समापन्न किया। इन दिनों राष्ट्रीय चैनल पर इसका प्रसारण भी हो रहा है और घर-घर इसे देखा भी जा रहा है। एक साथ आनलाइन आकर वीडियो कालिंग से आरती के साथ इसका समापन हुआ। प्रतिभागीयों में विशेष रूप से बुजुर्ग और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पाढ़ से सभी में ऊर्जा का संचार हुआ। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?