18th अप्रैल 2020 को “राम कौन?” विषय पर ऑनलाइन चर्चा

18th अप्रैल 2020 को राम कौन? विषय पर ऑनलाइन चर्चा होगी.


रामायण के चार विद्वान संक्षेप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, उसके बाद इस विषय पर चर्चा और प्रश्नोत्तर का समय रहेगा. चर्चा हिंदी/अंग्रेजी में होगी. सारी चर्चा रिकॉर्ड की जाएगी ताकि बाद में सब के लिए सुलभ हो सके. चर्चा का कुल समय 1 घंटा रहेगा. इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं. 


 


Join Zoom Meeting Details:


https://us02web.zoom.us/j/2204988176


Meeting ID: 220 498 8176


Date: 18 April 2020, Saturday


Time: 10:30 to 11:30 am Houston (Central) Time; 9-10 p.m. India Time.  (The link will open 15 minutes before time so that any technical issues can be taken care of prior to meeting).


Support WhatsApp Number: +91 9825168215 (Please use this number to call/send message in case of any technical difficulty)


 


राम कथा पर चर्चा के इस कार्यक्रम हर सप्ताह करने का भाव है जिससे रामायण का सन्देश का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो सके. यदि भविष्य में आप रामायण सम्बन्धी किसी विषय पर बोलना चाहें तो मुझे अवश्य लिखें.



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?