आनलाईन लर्निंग के माध्यम से इग्नू शिक्षित कर रहा है

अपने सुदूर एवं ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को 


इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ आनलाईन लर्निंग के माध्यम से इस पूर्ण लाॅकडाऊन की स्थिति में भी अपने विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है। क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 मनोरमा सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की सभी जिज्ञासाओं का निराकरण ई-मेल, वाट्सएप गु्रप, एस.एम.एस. के द्वारा किया जा रहा है। बहुत सारे अध्ययन केन्द्र जूम क्लाउड मिटींग एप के माध्यम से आॅनलाईन परामर्श सत्रों का आयोजन कर रहे हैं। समय-समय पर क्षेत्रीय केन्द्र अपने समन्वयकों को मुख्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों को ई-मेल एवं वाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करके उनसे अनुरोध कर रहा है कि इस संकट की घड़ी में सूचना एवं संचार तकनीकि के द्वारा हम अपने विद्यार्थियों तक पहुँचे एवं उनकी सारी समस्याओं का समाधान करें। डाॅ0 सिंह यह भी बताया कि विद्यार्थी समय से अपने असाईनमेण्ट बना लें एवं उनकी स्कैन काॅपी ई-मेल के माध्यम से जमा करें। बी0सी0ए0 एवं एम0सी0ए0 के विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाकर 30 अप्रैल तक क्षेत्रीय केन्द्र पर जमा करें। प्रोजेक्ट बनाने की सम्पूर्ण जानकारी इग्नू मुख्यालय की वेबसाईट ूूूण्पहदवनण्ंबण्पद पर उपलब्ध है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ अपने फेसबुक पेज पर विडियो के माध्यम से आवश्यक जानकारियाँ विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रहा है। इग्नू अपने शैक्षिक रेडिया एफ0एम0 चैनल ज्ञानवाणी के माध्यम से भी विद्यार्थियों तक पहुँच रहा है एवं शैक्षिक टी0वी0 चैनल ज्ञानदर्शन के द्वारा विभिन्न कोर्सेस की परामर्श कक्षायें चला रहा है, जिसका विद्यार्थी घर बैठकर लाभ उठा सकते हैं। 


डाॅ0 मनोरमा सिंह ने अपने सभी विद्यार्थियों से यह अपील की है कि इस समय वे घर से बाहर न निकलें एवं घर पर ही रह कर आॅनलाईन सुविधाओं का भरपूर उपयोग करें एवं सुरक्षित रहें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?