आरोग्य सेतु एप को इनस्टॉल कर करें प्रयोग * आरोग्य सेतु एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में करेगा मदद

ललितपुर।
आरोग्य सेतु एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है। यह एप एंड्रॉयड और आईफोन दोनो तरह के स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप आसपास मौजूद कोरोना पोसिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा। आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है। ध्यान रहे कि भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक एप ही इनस्टॉल करें।


इस एल के इंस्टाल व उपयोग की विधि निम्नलिखित है। 1. आरोग्य सेतु आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करे। आरोग्य सेतु एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर के जरिये सर्च करके डाउनलोड/इंसटॉल किया जा सकता है। 2. एप को खोले और अपनी पसंद की भाषा चुने
अंग्रेजी और हिंदी समेत आरोग्य सेतु एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है  इंस्टॉल करने के बाद एप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को चुने तथा नेक्स्ट बटन दबाये | 3.नया पेज प्रदर्शित होगा: इनफॉर्मेशन पेज को ध्यान में पढ़े और (रजिस्टर करें) पर टैब करे। 4.ब्लूटूथ व जी०पी०एस-चालू होना आवश्यक है। आरोग्य सेतु एप को ब्लूटूथ और जीपीएस डेटा की जरूरत पड़ेगी | एप को काम करने के लिए इसकी अनुमति दें। आरोग्य सेतु कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरे में है या नहीं। 5. अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें- एप तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करते है और ओटीपी से उसे वेरिफाई करते हैं। 6. खतरा कैसे देखें? एप पर पुनः टेस्ट करें अथवा स्व परिक्षण को प्रेस करें। इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ सवाल किए जाएंगें। इस परिक्षण के पश्चात् एप आपके जोखिम के स्तर को दिखाता है। यह भी सुझाव देता है कि आपको क्या करना चाहिए | अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि आप सुरक्षित है तो कोई खतरा नहीं है। कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्टेसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए।
7. अपने स्वास्थ्य का आंकलन भी दे सकते हैं: आरोग्य सेतु एप पर आप 'सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर एप चैट, विंडो खोल देगा। इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ सवाल किए जाएंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?