आयुक्त और नोडल अधिकारी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पहुंचे, दिए जरूरी निर्देश

 


गुन्नौर। आयुक्त वीरेंद्र सिंह और पीएसी के आईजी तथा पुलिस की ओर से संभल के नोडल अधिकारी बनाए गए अमित चंद्रा ने गुन्नौर तहसील के दोनों हॉट स्पॉट का निरीक्षण किया। हॉट स्पॉट के आसपास के इलाकों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजेशन और फागिंग कराते रहने का आदेश दिया। साथ ही हॉट स्पॉट के जिन परिवारों को अस्पताल भेजा गया है उनके घरों में बंधे भखे जानवरों को समय पर चारा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बबराला में ठहरे प्रवासी मजदूरों से आयुक्त ने संवाद किया और उनका हालचाल जाना। गुन्नौर क्षेत्र के गांव रिवाड़ा में एक महिला की कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। शासन- प्रशासन ने गांव को रिवाड़ा हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया है। न बाहर से किसी को आने की अनुमति है और ही कोई बाहर जा सकता है। सिर्फ जरूरी सेवाएं संचालित की गई हैं। मंडलायुक्त वीरेंद्र सिंह और नोडल अधिकारी पीएसी के आईजी अमित चंद्रा बुधवार को दोपहर गांव में पहुंचे। उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव से उन्होंने कहा है कि पूरे गांव को प्रतिदिन सेनिटाइज कराएं। साथ ही फागिंग भी रोजाना कराएं। इससे पहले उन्होंने बबराला के बाबू सिंह भाय सिंह कालेज में ठहरे प्रवासी मजदरों से संवाद किया। उनका हाल जाना। किसी ने कोई तकलीफ नहीं बताई। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. केके सरोज, तहसीलदार सुधीर कुमार और प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी सहित । आदि अधिकारी मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?