भाजपा मण्डल एवं व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा


ललितपुर।

कस्बा मड़ावरा में डली घटिया बंच केबिल से कस्वेबसी परेशान हैं। बंच केबिल जिस समय कस्बे में उस समय ठंडक थी। बंच केबिल डलने के बाद कस्बे में कुछ समय तक के लिये काफी कुछ सुधार हुआ। कस्बे में लोबोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिली तथा लोगों ने भी राहत की सांस ली कि अब कस्बे में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। विद्युत व्यवस्था ठण्ड के मौसम तक तो ठीक रही किन्तु जैसे ही मौसम बदला और गर्मी का मौसम शुरू हुआ वैसे ही बंच केबिल से जो अच्छे परिणाम मिलने थे वे समस्या रूप में परिणित होने लगे। गर्मी शुरू होते ही कस्बे में बिद्युत समस्या बढ़ गई है। गर्मी के कारण बंच केबिल में आये दिन लगातार आ रहे फाल्ट से जहां दिन-रात मड़ावरा कस्बेवासी परेशान हो रहें हैं वहीं बिजली लाइन मैन भी बंच केबिल को ठीक करते-करते परेशान हैं। बिजली लाइन मैन एक तरफ की बंच केबिल ठीक करते हैं तो बंच केबिल दूसरी ओर फिर खराब हो जाती है। गर्मी व पंखे, कूलर के ओवर लोड को केविल झेल नहीं पा रही और आये दिन केबिल खराब होने से लोग परेशान हैं। 

 

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को

सयुंक्त रूप से सौंपते भारतीय जनता पार्टी मड़ावरा मण्डल अध्यक्ष सूरज चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष नारायण सिंह सेंगर, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष/राज्यमंत्री प्रतिनिधि मड़ावरा कैलाह साहू, चाँदनी कोरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय खन्ना, संतोष नायक, नीलेश जैन, प्रियंक सराफ, राकेश तिवारी, अनिल, सुखदयाल पाल, इमरान खान, रविकांत, मनीष जैन, सुनील कुमार जैन आदि ने उल्लेख किया है कि कस्बा मड़ावरा में डली खराब बंच केबिल हटाकर पीबीसी कोटेड बंच केबिल डलवाई जाए। बता दें कि कस्बा मड़ावरा में बिजली के तारों को बदलने का कार्य शौभाग्य योजना की कन्वर्जन योजना के तहत ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड द्वारा कराया गया है, उक्त कार्य मे ठेकेदार द्वारा काफी घटिया किस्म के पीबीसी कोटेड बंच केबिल डाली गयी है। कस्बे में अधिकांश खंभो पर बिछायी गयी बंच केबिल इतनी घटिया है कि आये दिन जगह-जगह उसमे आग लग जा रही है, जिसके चलते कई मोहल्लों में बिद्युत आपूर्ति आये दिन ठप्प  हो जाती है। बंच केविल चिपक जाने से फेस टू फेस हाई बोल्टेज करेंट आ जाने से कई उपभोक्ताओं के बिद्युत उपकरण भी जलकर ख़राब हो रहे हैं। बिद्युत ठेकेदार द्वारा मानको के विपरीत अकुशल मजदूरो द्वारा कराया गया है।जिससे कस्बे के लोग परेशान हैं।लोगों ने ठेकेदार द्वारा कराये गए घटिया कार्य का भुकतान रोककर श्रमदान घोषित कराये जाने की भी मांग की है। विभागीय अधिकारी भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं और ध्यान नहीं दे रहें हैं जिससे कस्बेवासी परेशान हैं। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?