बुंदेलखंड की विभूति-श्री रघुनाथ विनायक धुलेकर


श्री रघुनाथ विनायक धुलेकर का जन्म 6 जनवरी 1891  को हुआ था। श्री धुलेकर ने बीए (ऑनर्स) एम.ए. एलएल.बी तक शिक्षा प्राप्त की। श्री रघुनाथ विनायक धूलेकर सदस्य विधान सभा 1936 तथा वर्ष 1946- 1950 सदस्य संविधान सभा वर्ष 1946- 1950सदस्य लोकसभा वर्ष1952-1957, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 18 अप्रैल 1958 को निर्वाचित हुए तथा सभापति उत्तर प्रदेश विधान परिषद 20 जुलाई 1998 को निर्वाचित  हुए और 5 मई 1964 तक इस पद पर रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,