एलआईसी के शाखा प्रबंधक ने एलआईसी शाखा परिवार की ओर से आपदा पीड़ितों की मदद हेतु जिलाधिकारी सौंपा 61 हजार का चेक


ललितपुर।

एलआईसी के शाखा प्रबंधक मो.आशिफ सिद्दीकी ने  जिलाधिकारी को एलआईसी शाखा परिवार ललितपुर की तरफ से आपदा पीडितों की मदद को 61 हजार का चेक सौपा। 

उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे है इस में धन की कमी आडे न आए इसके लिए देश के अभिनेता, राजनेता, उधोगपति, स्वयं सेवी संस्थान, समाज सेवियों के साथ-साथ अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस आपदा की घडी में राहत कोष में धन दान करके अपना राष्ट्र धर्म निभा रहे है ।

इसी क्रम में बुधवार 15 अप्रैल को भारतीय जीवन बीमा निगम ललितपुर के शाखा प्रबंधक मुहम्मद आशिफ सिद्धीकी ने जिलाधिकारी ललितपुर को शाखा की तरफ 61 हजार रुपये का चैक सोंपकर सरकार के हाथ मजबूत करने की दिशा में कार्य किया है । 

विश्व भर में विकराल एवं घातक रुप धारण कर चुकी कोविड 19 की रोकथाम के लिए हमारे देश की सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को मजबूती देने के लिए देश के कोने कोने से लोग मदद को आगे आ रहे हैं। इस आपदा की घडी में कोई प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री राहत कोष में धन दान कर रहा है तो कोई गरीब असहाय लोगों को भोजन कराकर एवं खाद्य सामग्री की किटें बांटकर जरूरत मंद लोगों की मदद कर के अपना कर्तव्य निभा रहा है । बीते मंगलवार को एलआईसी के शाखा प्रबंधक ने शाखा में एक अभिकर्ताओं की आवश्यक बैठक करके सभी से मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि दान करने की अपील की थी । जिले में लाकडाउन के चलते अधिकांश अभिकर्ता शाखा प्रबंधक तक सहयोग राशि पंहुचाने में असमर्थ रहे कुछ अभिकर्ताओं द्वारा आनलाईन पेमेंट भेजकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया गया। शाखा परिवार ललितपुर के सहयोग से एकत्र हुई 61000 रुपये की राशि का चैक शाखा प्रबंधक मुहम्मद आशिफ सिद्धीकी के द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल को सोंपा गया । इस अवसर पर एलआईसी के शाखा प्रबंधक ने इस आपदा की घडी में जिलाधिकारी द्वारा कोविड 19 के संक्रमण को रोकने एवं जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे बेहतर प्रबंध के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया । 

शाखा प्रबंधक ने बताया की अभी लगभग एक सैकडा अभिकर्ताओं ने ही इस सहयोग राशि में अपना योगदान दिया है आगे जो भी राशि एकत्रित होगी उस राशि को जनसेवा में लगीं समाज सेवी संस्थाओं को दिया जायेगा जो इस आपदा की घडी में असहाय लोगों की मदद करने में जुटी है । इस मौके पर स्टैनो अनिल दीक्षित, अभिकर्ता मुकेश जैन, आनंद जैन साईकिल वाले, रमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?