एसडीएम एवं महरौनी सीओ के नेतृत्व में चला धरपकड़ अभियान * बरामद हुयी अवैध कच्ची शराब व् बियर


ललितपुर।

उपजिलाधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी महरौनी श्यामनारायण सिंह के नृतेत्व में आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा देवेंद्र सिंह के द्वारा सयुंक्त रूप से रणनीति बनाकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें निरंतर सफलता भी मिल रही है। 

मंगलवार को उपजिलाधिकारी मड़ावरा के.के. सिंह, क्षेत्राधिकारी श्यामनारायण के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा व् प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा देवेंद्र सिंह ने मय पुलिस बल के गिरार रोड स्तिथ कबूतरा डेरा पर छापा मारा जहां पर कच्ची शराब व पाउच मिले जिन्हें नष्ट किया गया। इसके बाद टीम ने ग्राम गिदवाहा में अबैध शराब के खिलाफ छापामार कार्यवाही की जिसमे अवैध रूप से बिक्री हेतु रखी गयी कच्ची शराब पाउच व् वियर की केन पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,