गंभीर बीमारियो से ग्रसित पुलिस कर्मियो से एक्टिव जगहों पर ड्यूटी पर न लगाने का फैसला-विजय ढुल,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर

एक तरफ जहाँ पुलिस के जवान लगातार कोरोना के खिलाफ बिना अपना परवाह किये दिन रात ड्यूटी कर रहे है।तो वही



जिम्मेदार अधिकारी अपने महकमे के लोगो को लेकर सतर्कता बरतने में भी कोई कसर नही छोड़ते नजर आ रहे हैं।हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की यहाँ के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने जिले में ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियो को लेकर एक अच्छा निर्णय लिया है।पुलिस अधीक्षक ने महकमे में 50से 55वर्ष के और गंभीर बीमारियो से ग्रसित हार्ड और किडनी के मरीज पुलिस कर्मियो से एक्टिव जगहों जैसे बैरियर,चेक पोस्ट या पब्लिक से ज़्यादा सम्पर्क वाले जगहों पर ड्यूटी पर न लगाने का फैसला लॉक डाउन शुरु होने के साथ ही लिया है।उन्होंने आदेश जारी कर रखा है कि किसी ऐसे पुलिस कर्मी जो 50वर्ष से अधिक हो या गंभीर बीमारी से ग्रसित हो उनकी ड्यूटी ऑफिसियल कामो में लगायी जाये।पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद इसका पालन भी पुलिस महकमे में किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ये फैसला कोरोना में ड्यूटी के दौरान सतर्कता को देखते हुए लिया गया है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?