गौरैया बचाव अभियान के तहत गौसेवा मंडल के सदस्यों ने बांटे जल पात्र * बेजुबान पक्षियों को मिलेगा पानी

ललितपुर।
लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए गौसेवा मंडल मड़ावरा के सदस्यों ने तहसील अध्यक्ष रामजी तिवारी के नेतृत्व में गौरैया बचाव अभियान के तहत ग्रामीणों व कस्बेवासियों को निःशुल्क जल पात्र वितरित किये। इस दौरान रामजी तिवारी ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में गौरैया चिड़िया का अहम योगदान होता है, किंतु दिनों दिन फैलते प्रदूषण एवं मोबाइल टावर की किरणों के चलते इनके अस्तित्व पर खतरा मंडराता जा रहा है। इनके बचाव के प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर से प्रयास करने चाहिए। गर्मियों में इन्हें समुचित जल तथा भोजन का प्रबंध करना हम सभी का फर्ज होता है। इसी प्रकार से सभी लोग अपने-अपने घरों में गौरैया चिड़िया हेतु भोजन एवं पानी की व्यवस्था करें जिससे गौरैया चिड़िया को संरक्षण मिले और उनकी संख्या बृद्धि हो।



फोटो परिचय  गौसेवा मंडल तहसील अध्यक्ष रामजी तिवारी जलपात्र वितरण करते हुए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?