ग्राम में सफाई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान
ललितपुर।
ग्राम साढूमल में सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम साढूमल अत्यधिक घनी आवादी बाला ग्राम है और गांव में कई जगह से मजदूर भी वापस आये हैं जिस कारण गांव में नियमित सफाई एवं दवा का छिड़काव किया जाना आवश्यक है लेकिन नहीं किया जा रहा है ग्राम विकास अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया लेकिन ग्राम विकास अधिकारी को कोई साफ सफाई से मतलब नहीं है। सरकार के विपरीत सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं मनमानी से आना है व जाना होता है। बाहर से आए व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप नहीं किया गया है जिस कारण आम नागरिक भयभीत एवं चिंतित हैं क्योंकि गांव के अन्दर बहुत गन्दगी फैली हुई हैं। शिवा सिंह तोमर मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महरौनी, शिवम राजा, हरचरश साहू, जगत पटेल, शांत कुमार साहू, महेश कुमार निरंजन, गोकुल सेन, रामनरेश साहू, आन्नद सेन, केशव कुशवाहा, रूपेश सेन, भगवानदास सेन आदि ने समस्याओं के समाधन की मांग जिलाधिकारी से की है।