ग्राम पंचायत उल्दनाखुर्द एवं बम्हौरीखुर्द ग्रामीणों को वितरित किये गये मास्क

कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन का करें पालन

* बम्हौरीखुर्द के हँसरा गांव में कोटे में दूर-दूर खड़े कर निःशुल्क राशन का हुआ वितरण

 

ललितपुर।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्राम पंचायत उल्दनाखुर्द में ग्राम प्रधान जगदीश सिंह यादव एवं उनके पुत्र गोलू यादव द्वारा ग्रामीणों को मास्क वितरित किये। कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ग्राम प्रधान उल्दनाखुर्द जगदीश सिंह यादव

 ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश लॉक डाउन है लॉक डाउन का पालन सभी लोग करें। घरों में रहें, सड़कों पर न निकलें।  आप लोग घरों में रहें, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि ग्राम में लॉक डाउन का पालन करें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उल्दनाखुर्द गोलू यादव

 ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। कोरोना वायरस को हराने के लिये लोगों को सामाजिक दूरी बढ़ाने एवं भावनात्मक दूरी घटाने की आवश्यकता है तभी हम सही मायने में कोरोना को हराने की यह जंग जीत पाएंगे। 

 

कोरोना से बचाव हेतु ग्राम पंचायत बम्हौरीखुर्द ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह यादव ने ग्रामीणों को मास्क वितरित किये। 

उन्होंने कहा कि गांव में लॉक डाउन का पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत में राशन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। नियमों का पालन कराते हुए राशन लेने आने वाले सभी लोगों को  दूर-दूर लाइन में खडाकर निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। 

ग्राम पंचायत बम्हौरीखुर्द ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह यादव ने कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि कहा कि एक साथ न बैठें। कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठें। बाहर से आने वाले व्यक्ति की तुरंत जानकारी दें जिससे कि उसकी स्क्रीनिंग कराई जाए तथा कोरोना वायरस से बच सकें। सब लोग सावधानी पूर्वक रहकर कोरोना वायरस से जीतने की जंग में देश की मदद करें। यह गाँव एवं देश हमारा है इसे सुरक्षित रखना है। बीमारियों से मुक्त रखना है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?