इग्नू के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के विषय में अवगत कराया

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा लाॅकडाऊन के दौरान विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन को सुनिश्चित करने हेतु आॅनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें एस0पी0 एस0टी0एफ0, यू0पी0 पुलिस श्री विषाल विक्रम सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के विषय मंे जागरूक किया।


श्री विषाल विक्रम सिंह ने कहा कि लाॅकडाऊन के दौरान हम सभी अपने अधिकतर वित्तीय लेन-देन आनलाईन ट्रांसक्शन द्वारा विभिन्न एप का प्रयोग करके या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर रहे हैं। ऐसे में हमें सर्तक और सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो हम आॅनलाईन फ्राॅड का शिकार हो सकते हैं। इससे बचने के लिए उन्होनें विभिन्न उपायों की चर्चा की। उन्होंने कहा की वित्तीय संस्थान कभी ई-मेल के जरिए ग्राहकों की जानकारी कंफर्म नहीं करते। ग्राहकों को उन्ही नम्बर के जरिए अपने बैंक से सम्पर्क करना चाहिए जो उन्हें क्रेडिबल सोर्स से मिला हो।


डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने विद्यार्थियों से अपील की वे इस वेबिनार से प्राप्त जानकारियों का प्रचार-प्रसार करें जैसे अन्य लोगों को लाभ हो सके। साथ ही उन्होनें विद्यार्थियों को आरोग्य सेतू एप डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित किया।


डाॅ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू ने कहा लाॅकडाऊन के दौरान विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र अपने विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर वेबिनार का आयोजन कर रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?