जान है तो जहान हैं, लॉक डाउन का करें पालन: देवेन्द्र सिंह

कस्बेवासियों ने कोरोना वायरस योद्धाओं पुलिस टीम का किया सम्मान
* कस्बे के लोगों ने तालियों, फूल मालाओं एवं आरती उतार कर किया सम्मान
* आपदा राहत कोष हेतु 5 वर्ष की बच्ची स्कायरा जैन (कैंडी) ने अपने गोल्लक में जमा पूंजी को किया दान



ललितपुर।
कोरोना वायरस के योद्धा पुलिस टीम को कस्बेवासियों से सम्मानित किया। कोरोना वायरस को हराने की लड़ाई में एक जहाँ मुख्य भूमिका में चिकित्सक हैं वहीं सुरक्षा एवं कानून का पालन कराने में पुलिस टीम महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उनकी समर्पित सेवाओं के लिये कस्बेवासियों ने जहां सराहा वहीं उन्हें सम्मान से भी नवाजा। कस्बे के लोगों ने मुख्य बाजार में जहां पुलिस टीम का फूल मालाओं, तालियां बजाकर सम्मान किया वहीं दूरी ओर महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मियों की फूल मालाओं एवं आरती उतारकर सम्मान किया।
कस्वेबसी अभिषेक जैन, स्वाति जैन, अशोक नायक, बंटी नायक, अमित जैन पिंटू, देवेंद्र प्रजापति, मिशन जैन, गोपाल नायक आदि के द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। कस्बा निवासी अभिषेक जैन की 5 वर्षीय बेटी स्कायरा जैन (कैंडी) ने अपने गोल्लक में जमा पूंजी को
आपदा राहत कोष हेतु इंस्पेक्टर मड़ावरा देवेन्द्र सिंह को सौंपकर दान किया। छोटी उम्र और बड़ी सोंच तमाम लोगों के लिये प्रेरणा देने वाली है।
इंस्पेक्टर मड़ावरा देवेन्द्र सिंह ने कस्बेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में रहें। बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें। लॉक डाउन का पालन करें। कोरोना वायरस की चपेट में यदि कोई एक व्यक्ति आ गया तो वह तमाम लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए लापरवाही न करें सुरक्षित घरों में रहें। हम लोग हमारी पूरी टीम आपही लोगों की सुरक्षा के लिये दिन रात लगातार लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिये सबका सहयोग जरूरी है। कहा कि सभी लोग सोशल डिटेन्स का पालन करें। कोरोना वायरस को हराने के लिये लोगों को सामाजिक दूरी बढ़ाने एवं भावनात्मक दूरी घटाने की आवश्यकता है तभी हम सही मायने में कोरोना को हराने की यह जंग जीत पाएंगे। सभी लोग घरों में सुरक्षित रहें, सड़कों परबिना काम के न निकलें, लॉक डाउन का पालन करें। सामूहिक प्रयास से हारेगा कोरोना वायरस और जीतेगा भारत, संकट समय समाप्त होगा। इसलिये सभी से सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है।
इस दौरान सबइंस्पेक्टर रामकरन सिंह, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय खन्ना सहित महिला-पुरूष पुलिस के जवान एवं कस्बेवासी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?