करके देखो - अच्छा लगेगा

कोरोना बीमारी के चलते स्लम ऐरिये के निधँन लोगों के मददगार बने नितिश कुमार ने लोगों के सहयोग से अकेले ही शक्ति नगर,सर्वोदय नगर,लव कुश नगर, पंत नगर,विकास नगर,जानकीपुरम,थाना गुडंबा के आगे शुक्ला चौराहे के पास और कल्याणपुर के आस-पास स्थिति झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 75 से अधिक  निर्धन वर्ग के जरूरतमंद लोगों लिए 300 किलो आटा, 150 किलों चावल और 75 किलों चने की दाल राशन के रूप में बाँटा।  



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,