कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी ने शुरू किया ‘‘कोरोना हेल्प लाइन वाहन

लखनऊ,18 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिग के मूल मंत्र अपनाने के लिए किए गए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को अवाश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के संकट से निपटने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने एक प्रयास फिलहाल इटावा में शुरू किया है। उन्होंने इटावा में कोरोना हेल्प लाइन वाहन’’ सेवा शुरू कर घर बैठे आर्डर करने पर एमआरपी मूल्य पर सोशल डिस्टेसिंग का शतप्र्रतिशत अनुपालन करते हुए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के साथ गेहु, आटा और सत्तु फ्री में उपलब्ध कराना शुरू करा दिय है। उन्होंने प्रदेश के सभी प्रान्तीय पदाधिकारियों एवं मण्डली तथा जनपदीय पदाधिकारियों को अपने अपने स्तर पर जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर इस तरह के ‘‘कोरोना हेल्प लाइन वाहन ’’ चलाने का आहवान किया है।
परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी के मुताबिक कोरोना जैसी भयावह महामारी से निपटने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ‘‘सोशल डिस्टैसिंग ’’ को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक वस्तुओं की ‘‘होम डिलीवरी  बड़े मेट्रो शहरों  में आसान है। लेकिन इटावा जैसे छोटे शहर  ,जहाँ  यद्यपि प्रशासन और सरकारी तंत्र युद्धस्तर पर जीजान से लगा हुआ है। उसके बाद भी कही कही गरीब, बुजुर्ग, दिव्यांग और निराश्रित महिलाए इससे वंचित रह जाती है या यू कहा जाए कि शतप्रतिशत जरूरतमंद का जरूरत की सामग्री नही पहुच पा रही है। ऐसे में प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाते हुए  अब हमारे विशेष रूप से डिजाइन किये गए ‘‘ कोरोनाहेल्पलाइनवाहन ’’तय समय के अनुसार इन इलाकों में फ्री डोर-टू-डोर डिलीवरी शुरू की गई है। हमारे इस हेल्प लाइन वाहन सेवा  आपको घर बैठे एमआरपी दर पर जरूरत के सामान मिलेंगा। यही नही गरीब तबके को हमारे कार्यकर्ता निशुल्क  गेहूं, आटा, सत्तू इत्यादि देंगे। उन्होंने इन वाहनों के अलग अलग क्षेत्र निर्धारित करते हुए उनके नम्बर भी जारी किए है। श्री तिवारी ने आशाय से सम्बंधित एक पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से परिषद के शीर्ष नेताओं सहित मण्डल, जनपदीय पदाधिकारियों को भेजकर इस तरह के ‘‘कोरोना हेल्प लाइन वाहन ’’ अपने अपने क्षेत्र में जिला प्रशासन के समन्वय से चलाने का आहवान किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?