खतरा: एमपी के गांवों से यूपी में प्रवेश कर रहें हैं लोग

* सीमा पर सख्ती पर लोगों ने ढूंढ निकाले अन्य विकल्प

* ललितपुर जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद प्रवेश जारी

* जिले के लोगों को परेशानी में डाल सकते हैं आने वाले लोग

 

ललितपुर।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु ललितपुर जिला प्रशासन बेहद संजीदा है। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम वेग प्रतिदिन जिले की आखिरी सीमा के गांवों एवं बॉर्डर के गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रहें हैं। ग्रामीणों से उनके द्वारा लगातार यह भी अपील की जा रही है कि मध्य-प्रदेश की सीमा से कोई भी व्यक्ति उत्तर-प्रदेश यानी कि ललितपुर के गांवों में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर पाए। यदि कोई व्यक्ति चोरी छिपे प्रवेश करता है तो इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन की दी जाये जिससे कि समय रहते जाँच हो सके और लोगों को कोरोना

 वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद लोगों ने एमपी-यूपी सीमा पर सख्ती होने के बाद अब मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश के गाँवों तक पहुंचने वाले ऐसे कच्चे रास्तों को चुना है जिन पर कोई पुलिस का न तो कोई पहरा है और न ही कोई चौकसी है।


 

बतादें कि उत्तर प्रदेश के झाँसी, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, सागर में कोरोना वायरस के केस मिलने के बाद ललितपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम वेग ने बॉर्डर पर सख्त पहरा कर दिया है जिसके चलते लोगों का बॉर्डर से प्रवेश पूरी तरह बन्द है। अब जब लोग बॉर्डर से नहीं आ पा रहे ऐसे में एमपी से यूपी को आने वाले लोग छोटे कच्चे रास्तों के सहारे प्रवेश कर रहें हैं। जानकारी के अनुसार थाना गिरार क्षेत्र के उत्तर प्रदेश के गांव खैरपुरा से मध्यप्रदेश टीकमगढ़ जिले के गांव ककरवाहा को लोग कच्चे रास्ते से बेधड़क आ रहे तथा जा रहें हैं। इस मार्ग पर यूपी व एमपी में किसी भी प्रकार का चेकपोस्ट नहीं है। इसी प्रकार थाना गिरार क्षेत्र के उत्तर प्रदेश सीमा के गांव रामगढा के गुरैया घाट मार्ग से मध्यप्रदेश के गांव गुडइया होते हुए लोगों का आना-जाना हो रहा है। इस मार्ग से लोग शाहगढ़ को जा रहें हैं। इस मार्ग पर भी कोई चेकपोस्ट नहीं है। थाना गिरार अंतर्गत धौरीसागर चौकी अंतर्गत आने वाले गाँव कुर्रट, लखंजर, जैतूपुरा के गांवों को सीमा पार से लोग प्रवेश कर रहें हैं। इसी प्रकार मध्य-प्रदेश के धामौनी गांव से थाना मदनपुर क्षेत्र के ग्राम वनगुवां, बारई को जोड़ने वाले कच्चे मार्गों से लोग प्रवेश कर रहें हैं। 

इस प्रकार से कच्चे मार्गों के सहारे यूपी-एमपी को आने जाने वाले लोग ललितपुर जनपद के लिये खतरा बन सकते हैं। ललितपुर जनपद में सख्ती के साथ बरती जा रही सावधानियों के साथ ललितपुर जनपद पूरी तरह सुरक्षित है। जनपद इसी प्रकार कोरोना वायरस मुक्त बना रहे इसके अब कुछ और अधिक सावधानी बरतने आवश्यकता है। कच्चे रास्तों से प्रवेश मार्ग पर भी चौकसी बढ़ाये जानें कि आवश्यकता है जिससे कि लोगों का प्रवेश पूरी तरह से रुका रहे और जनपद कोरोना वायरस मुक्त बना रहे। जिला प्रशासन को अब इन कच्चे मार्गो पर भी चौकसी बढ़ाने की आवश्यकता है। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?