कोरो वायरस जागरूकता पहल: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मध्य-प्रदेश बार्डर के ग्राम लखंजर पहुंचकर ग्रामीणों को किया जागरूक


ललितपुर।

जनपद के आखिरी छोर के गाँव लखंजर में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. वेग ने पहुँचकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आपका गाँव मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है इसलिए आप लोग बेहद सावधान रहें जिससे कि मध्य-प्रदेश से कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर पाये। कहा कि आप लोगों की सावधानी पूरे जिले को कोरोना वायरस से मुक्त रखने महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकता है। 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्य-प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ललितपुर जिला प्रशासन द्वारा जनपद की सभी सीमाओं को सख्ती के साथ सील कर दिया गया है, इसके साथ ही वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।  

जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. वेग द्वारा निरंतर मध्य-प्रदेश के बॉर्डर की सीमाओं व गांवों में जाकर ग्रामीणों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। सीमाओँ पर तैनात पुलिस के जवानों को भी सख्ती के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिये जा रहें हैं। 

उत्तर प्रदेश की सीमा का आखिरी गाँव लखंजर में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. वेग ने पहुंचकर गांव के बगल में स्थित धसान नदी एवं मध्य प्रदेश बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ में उपजिलाधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार सिंह, तहसीलदार मड़ावरा सौरभ पाण्डेय, ग्राम प्रधान भगत यादव, रोजगार सेवक दिनेश, माखन, भागीरथ, लखन, प्रान सिंह, श्रीराम, हरीराम, परसादी, महेश शिक्षामित्र सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. वेग ने गांव में ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों द्वारा बिजली एवं सड़क की मांग किये जाने पर उन्होंने जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराने की मांग की है। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. वेग ने लखंजर गांव में बच्चों से कुछ सवाल जवाब भी किया, बच्चों द्वारा सही जवाब मिलने उन्होंने बच्चों नकद धनराशि देकर पुरुस्कृत किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गाँव वालों से कहा कि कोई भी व्यक्ति व वाहन में लोग यहां से प्रवेश न कर पाएं। वहीं पुलिस बल को भी उन्होंने चौकसी बनाये रखने के निर्देश दिये हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?