कोरोना संक्रमित महिला का गांव सील, संपर्क में रहे 32 लोग क्वारंटीन

जुनावई/चंदौसी। कोरोना संक्रमित महिला के गांव रिवाड़ा गांव को पुलिस और प्रशासन ने सील कर दिया है। महिला और उसके परिवार के संपर्क में रहे 32 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।


इसमें दस लोग अस्पताल ले जाए गए हैं जबकि 22 लोगों को उनके ही घर में रखा गया है। इस बीच गांव की नाकेबंदी कर दी गई है। न कोई बाहर से आएगा और न ही कोई बाहर जाएगा। कोरोना के खतरे से बचाव के लिए गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं। गन्नौर के उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव और सीओ डा. केके सरोज मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे से गांव पहुंच गए। अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम थी। टीम ने उन लोगों से संपर्क किया जो महिला और उसके परिवार से मिलते जुलते रहे हैं। इनकी सूची बनी और दस लोग ऐसे थे जो सीधे संपर्क में थे। इन्हें कोरोना जांच के लिए एंबुलेंस से गुन्नौर भेजा गया है जबकि जो लोग बहुत कम संपर्क में रहे हैं उन्हें गांव में ही क्वारंटीन किया गया है। सामान्य रूप से गांव में आवाजाही न होने पाए सिर्फ जरूरी सेवाएं ही संचालित रहें। .


इसके मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव की सीमा पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। इस बीच गांव के प्रधान मोहित वर्मा ने पूरे गांव को सैनिटाइज कराया है। प्रधान ने प्रत्येक घर एवं गली कूचे तथा नालियों में भी दवा का छिड़काव कराया है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?