कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सहयोग की अपील
आप अवगत ही है कि चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के ज्यादातर देशों तक पहुंच चुका है। भारत इन देशों में से एक है एवं हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में भी बहुत ही तेज गति से फैल रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिये इंडियन रेड क्रास सोसाइटी जो कि एक मानवीय संस्था है और मानवता के हित में कार्य करती है, सरकार के साथ मिलकर हर संभव कोशिश कर रही है। इस आपात स्थिति से निपटने हेतु आर्थिक सहयोग की आप सभी से अपील की जाती है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि जो भी कोरोना वायरस जैसी आपात स्थिति को रोकने हेतु सहयोग धनराशि प्रदान करना चाहते हैं वह इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के खाता सं० 10863771080 (आई.एफ.एस.सी. कोड - एस.बी.आई.एन.0000125) में एन.इ.एफ.टी./आर.टी.जी.एस.के माध्यम से भेज सकते हैं।
डोनेशन के रूप में ली गयी धनराशि प्रिंसिपल कमिशनर ऑफ इन्कम टैक्स इक्जेम्पशन लखनऊ द्वारा जारी आदेश सं० आई.टी.बी.ए./इ.एक्स.एम./एस/80जी
सभी जिला शाखाओं से अनुरोध है कि वह अपने जिले के सभी नागरिकों से भी आर्थिक सहयोग हेतु अपील करें।
इंडियन रेड क्रास सोसाइटी आपकी सदा आभारी रहेगी।
धन्यवाद।
सम्पर्कः
श्री जाॅर्ज बेक - 7860636272
श्री पंकज कुमार-9389736206