लोधी बाहुल्य गाँव की हर सम्भव मदद करेगी लोधी युवा महासभा- आनंद लोधी

आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने बताया कि आगरा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोधी बाहुल्य गाँव के साथ सैनेटाईजेसन कराने को लेकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा था। बार बार कहने के बाद भी किसी गाँव को सैनेटाईज नही करवाया जा रहा था। जिस पर अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी जी द्वारा सोडीयम हाईपो क्लोराइड केमिकल मँगाया गया।जिससे लोधी बाहुल्य गाँव को युवा महासभा के सदस्य सैनेटाईज करेंगे।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधीयों के सौतेले  व्यवहार का हिसाब आगामी चुनावों में लोधी समाज बराबर कर लिया जाएगा।उन्होंने सभी लोधी बाहुल्य गाँव के प्रधान व वरिस्ठ नागरिकों से अपील की है कि अपने गाँव की ज़रूरत के हिसाब से सोडीयम हाईपो क्लोराइड केमिकल युवा महासभा के दहतोरा स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। केमिकल बिलकुल निशुल्क दिया जाएगा।
सरगनखेड़ा गाँव के ग्रामीण गजेंद्र राजपूत ने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत को सैनेटाईज करवाने की कई बार क्षेत्रीय विधायक व सांसद से बोला किंतु उन्होंने अनदेखी कर दी। जब इस समस्या के बारे में युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी को अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत हमारी समस्या का समाधान करते हुए सोडीयम हाइपो क्लोराइड केमिकल उपलब्ध कराया जिससे हम अपने गाँव को सैनेटाईज करेंगे।
प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लोधी समाज को नज़र अन्दाज़ करना अनुचित है।पूरा लोधी समाज जिस भाजपा के साथ हर परिस्थति में खड़ा रहा। आज इस वैश्विक महामारी के समय लोधी समाज को छोड़ देना न्याय संगत नही है।भविष्य में निश्चिततौर पर लोधी समाज कठोर निर्णय लेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?