लॉक डाउन का करें पालन, जीतेगा देश, हारेगा कोरोना वायरस: प्रधानाचार्य


ललितपुर। 

सरस्वती मंदिर इंटर कालेज मडावरा के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति ने सम्मानित अन्नदाता किसानों, मजदूर भाइयों-बहनों एवं प्रिय बच्चों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। घरों में सुरक्षित रहें तथा जब भी किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलें उस समय सोशल डिस्टेंस का पूरा-पूरा ध्यान रखें और उसका पालन करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री

 ने भी देशवासियों को अपने सम्बोधन में कहा है कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। लॉक डाउन का अनुपालन ही कोरोनावायरस की बीमारी से बचाव है यानी यदि आप घरों से बाहर न निकलें तो कोरोनावायरस घर के अन्दर नहीं आ सकता। जब आप बिना किसी काम के बिना मास्क लगाए फालतू घर से बाहर निकल आओगे तो निश्चित रूप से आप अपने साथ-साथ पूरे परिवार को और पड़ोसियों को भी मुश्किल में डालोगे। इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने हाथ जोड़कर आप सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि लाकडाउन का शत-प्रतिशत पालन जरूरी है। वैसे अन्य देशों की तुलना में अपना देश लाकडाउन के अनुपालन की वजह से बेहतर स्थिति में है। यदि इसी प्रकार आप सभी ने आगामी तीन अप्रैल तक  धैर्य पूर्वक घरों में सुरक्षित बनें रहें तो चार अप्रैल से भुगत रहे संकट से सम्पूर्ण मुक्ति मिल सकती है। अतः लाकडाउन की गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन स्वयं करें और दूसरों से भी अनुशासन में रहने व लॉक डाउन के अनुपालन में सहयोग देने के लिए निवेदन करें तभी देश जीतेगा और कोरोना वरायस  हारेगा।

 

        

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?