लॉक डाउन के दौरान लोग घर से ही फ़ोन पर ले सकते हैं चिकित्सीय परामर्श-डीएम

कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉक डाउन में जनसमान्य को टेलीफोन पर चिकित्सीय परामर्श देने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर चिकित्सक नियुक्त किये गए हैं।
       उक्त जानकारी जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने जनपद वासियों को देते हुए कहा कि कोविड-19 रोग संचरण के दृष्टिगत जनपद स्तर पर टेली-कंसल्टेशन की चौबीस घंटे सुविधा प्रदान करने हेतु चिकित्सक तैनात किए गए हैं ताकि लोग सुगमता पूर्वक टेलीफोन पर चिकित्सीय परामर्श ले सकें।
       उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु प्रातः 8:00 बजे से शांय 4:00 बजे तक डॉ नरेन्द्र राजपूत (मो-9873400802) , शांय 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक डॉ गुलशेर (मो-7007762221) तथा रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक डॉ डी सी तिवारी  (मो-8707281354) को नियुक्त किया गया है।उन्होंने लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि जो टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह एवं परामर्श लेना चाहते हैं वो उक्त चिकित्सकों से मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?