लॉक डाउन उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 22 लोगों को किया गिरफ्तार



संभल। जनपद के बबराला कस्बे में कई दुकानदारों ने कल सोमवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानें खोल ली, जिसके कारण बड़ी संख्या में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया ।लॉक डाउन  के नियमों का उल्लंघन किया गया। सुबह 10 बजे काफी संख्या में भीड़ सड़कों पर दिखी तो दुकानदारों ने शटर बंद करके सामान देने  लगे।लोगों के पता चला कि बाजार में सामान बिक रहा है तो  काफी संख्या में लोग शहर में के बाजारों में जुटने  लगी। ऐसा लग रहा था कि यहां लॉक डाउन है ही नहीं जबकि प्रशासन लगातार प्रचार कर लोगों को घर में रहने तथा लॉक डाउन का पालन करने के लिए जनजागरण कर रहा था। लॉक डाउन  उल्लंघन करने पर पुलिस पहुंची और 22 लोगों को पकड़ा सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। गौर तलब है कि कस्बा के रेलवे स्टेशन रोड मार्केट पर कई दुकानदार मोबाइल के साथ डिश टीवी इनवर्टर बैटरी की दुकान खोल कर  ग्राहकों को सामान दे रहे थे। तभी यह जानकारी  पुलिस को लगी तो प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी मय फोर्स के साथ कस्बा बबराला में पहुंच गए, जैसे ही पुलिस पहुंची मौके से लोग भागने लगे कुछ दुकानदार और ग्राहक  दुकानों को छोड़कर भाग  नहीं सकेे। पुलिस ने दुकानदारों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों को   सामाजिक दायरे बैठाया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन धारा 144 बीमारी फैलाना आदि धाराओं में  अपराध पंजीकृत कर सोमवार की शाम को ही सभी को जमानत पर रिहा कर दिया ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?