महामारी मे मास्क बना कर कोरोना  योद्धा के रूप मे कार्य करके खुद पर गर्व

कहानी-


मेरा नाम तनुजा देशराजन है, हम दो बर्षों से U.P - SRLM समुह मे कार्य कर रहे हैं, covid 19 के कारण भारत मे जब से संपूर्ण लॉक डाउन लागू हुआ, तब से महिलाओं के सामने बच्चों और परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी  हो गई, चिंता ये थी कि अब खाने की व्यवस्था केसे होगी | किंतु UPSRLM द्बारा मास्क बनाने का कार्य मिलने से समस्या हल होगई, अब अलग अलग समुह की 20 महिलाए प्रतिदिन, प्रति महिला 50 मास्क बना कर 200 का रोजगार पालेती है. अब दीदीयाँ  अपनी व्यवस्था करने के साथ अन्य जरूरत मंद दीदीयों की मदत भी कर देती हैं. और इस महामारी मे मास्क बना कर कोरोना  योद्धा के रूप मे कार्य करके खुद पर गर्व मेहसूस कर रहीं है, साथ ही PM और CM को अपना धन्यावाद दे रहीं हैं|.



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?