मजदूर, किसान और व्यापारियों के हित के लिये प्रतिबद्ध है काँग्रेस: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ 24 अप्रैल।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी द्वारा उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीन सुझावों पर अमल करने को कहा गया है।

1- व्यवसायिक,घरेलू व किसानों के 3 महीनों के बिजली बिल माफ हो।

2- प्रवासी मजदूरों को अन्य प्रदेशों से वापस उप्र लाने की व्यवस्था हो।

3- प्रदेश भर के चिकित्सालयों में   ओपीडी  व आकस्मिक सेवाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अविलंब शुरू कराया जाएं।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू  जी द्वारा प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लाने के लिये कई पत्र लिखे गये।
आज मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि वे प्रवासी मजदूरों को वापस लायेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने आगे कहा कि कांग्रेस मजदूर, किसान और व्यापारियों के हित के लिये प्रतिबद्ध है। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अन्य सुझावों पर भी अमल करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?