मुख्यमंत्री से एटा हत्याकान्ड की निष्पक्ष जांच की मांग

लखनऊ, मुख्यमंत्री से दिवाकर पचैरी ने अपने परिवार पांच सदस्यों की निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सुरक्षा की मांग की है।  जिला प्रशासन पर साजिश के तहत आत्महत्या का रूप दिया ये  सरासर गलत है । दिवाकर पचैरी  ने अपने पत्र में कहा हैे कि वह अपने परिवार में अकेले रह गये है। सामूहिक हत्या कान्ड के तथ्यबताते है कि किसी गहरी साजिश है।सीबीआई अथवा अन्य एजेन्सी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,