नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण द्वारा लीज रेंट एवं जल प्रभार चार्ज जमा करने की अवधि 30 जून की गई

  लखनऊः 10 अप्रैल 2020


उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इन्टरप्रीन्योर्स एसोसिएशन के अनुरोध पर लॉक-डाउन के  दृष्टिगत औद्योगिक, व्यवसायिक एवं संस्थागत इकाईयों द्वारा देय लीज रेंट एवं जल प्रभार चार्ज (देय देयता) जमा करने की अवधि तीन माह बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है।


      इस संबंध में नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण द्वारा आवश्यक आदेश जारी किया गया है। इन तीनों प्राधिकरणों के मुख्यकार्यपालक अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर कतिपय शर्तों के साथ लीज रेंट एवं जल प्रभार चार्ज जमा करने की अवधि स्थगित रखने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत  आवंटी द्वारा अनुमन्य देयता का भुगतान आगामी 30 जून तक किया जाना होगा।


      निर्गत कार्यालय आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में आने वाले लीज रेंट एवं जल प्रभार की देय तिथि वही होगी, जो लीज डीड के अनुसार निर्धारित की गई  है। देयता को स्थगित करने हेतु आवंटी को प्रार्थना-पत्र संबंधित प्राधिकरण में ई-मेल के माध्यम से देना होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?