पोत परिवहन मंत्रालय के बंदरगाहों और पीएसयू ने सीएसआर कोष के रूप में पीएम केयर्स में दिए 52 करोड़ रुपये

पोत परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े बंदरगाहों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने आपात स्थिति के लिए बने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स कोष) में 52 करोड़ रुपये का अंशदान करने का फैसला किया है, जिसे कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी से प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है।


 


बंदरगाहों/ पीएसयू द्वारा पीएम केयर को हस्तांतरित किया गया कोष


 




















































































































क्र. सं.



बंदरगाह/पीएसयू



सीएसआर धनराशि (रुपये में)



1



कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट



1 करोड़



2



मुंबई पोर्ट ट्रस्ट



1 करोड़



3



जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट



16.40 करोड़



4



दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट



8 करोड़



5



पारादीप पोर्ट ट्रस्ट



8 करोड़



6



कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट



0.5458 करोड़



7



चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट



0.50 करोड़



8



विशाखापट्टनम पोर्ट ट्रस्ट



1 करोड़



9



वी. ओ. चिदम्बरम पोर्ट ट्रस्ट



2 करोड़



10



कामारजार पोर्ट लिमिटेड



4 करोड़



11



न्यू मंगलोर पोर्ट ट्रस्ट



4 करोड़



12



मार्मागोवा पोर्ट ट्रस्ट



0.25 करोड़



 



बंदरगाहों द्वारा दी गई सीएसआर धनराशि



46.6958 करोड़



13



डीजीएलएल



1 करोड़



14



एससीआई



0.37 करोड़



15



सीएसएल



2.50 करोड़



16



आईपीआरसीएल



50 लाख



17



डीसीआई



1 करोड़



18



एसडीसीएल



9,45,320



 



पीएसयू द्वारा दी गई सीएसआर धनराशि



54,645,320



 



कुल (करोड़ रुपये में)



52,16,03,320



 


*********


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,