प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संगठन ने पार्टी के विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग


लखनऊ 17 अप्रैल 2020, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी व प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल जी ने आज पार्टी के विधायकांे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर कहा कि  कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में सभी जनप्रतिनिधियों को अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को हर गरीब व जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए जा रहे उपायों और निर्देशांे का पालन करने के लिए जनता को प्रेरित  करने का कार्य भी करना चाहिए। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में क्रय केंद्र खोल दिए है। इन क्रय केंद्रों पर अपनी उपज को बेचने के लिए जाने वाले किसानों को लॉकडाउन के कारण किसी तरह की समस्या न हो। किसान लॉकडाउन के नियमांे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी उपज को बेच सके अपने-अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों को इसकी भी चिंता करनी चाहिए। आज प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी व प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल जी ने ब्रज, काशी व गोरखपुर क्षेत्र के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि लॉक डाउन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शानदार प्रयास किये जा रहे है। सरकार द्वारा कई जनोपयोगी योजना एंव कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है, वैश्विक आपदा के संकट के समय हर पात्र व गरीब-जरूरतमंद को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करने चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीबों व जरूरतमंदों की हर संभव मदद हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित और जरूरतमंदो की हर संभव मदद करें।
श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पंच-आग्रह की दिशा में पार्टी की ओर से चलाये जा रहे अभियानों के संदर्भ में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से सेवा कार्य कर रहे है कोई भी व्यक्ति भूखा न सो जाएं इसके लिए योजनापूर्वक कार्य करते हुए हर गरीब-जरूरतमंद को भोजन/राशन उपलब्ध कराने का काम करें। उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना महामारी के विरूद्ध पूरी कुशलता के साथ योजनापूर्वक लड़ाई लड़ रही है। जनप्रतिनिधियों को भी इस लड़ाई में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल जी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में #Feedtheneedy अभियान के अंतर्गत हर गरीब को  भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ #WearFaceCoverStaysafe  अभियान के तहत लोगों को मास्क का उपयोग और अधिक से अधिक आरोग्य सेतु एप्प मोबाईल पर इंस्टाल कराने के लिए भी विशेष रूप प्रेरित करने का कार्य करें। प्रदेश महामंत्री संगठन ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार के हर गाइडलाइन्स का अनुसरण करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?