प्रयागराज में (इविवि) के प्रोफेसर मो. शाहिद और 16 विदेशी जमाती समेत 30 लोगों को सोमवार रात गिरफ्तार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल देर रात प्रयागराज में 16 विदेशी नागरिकों समेत 19 जमाती (तब्लीगी जमात से जुड़े लोग) तथा उन्हें संरक्षण दने बालो सहित 30 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। गौर तलब है कि गिरफ्तार जमातियों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड के हैं जो टूरिस्ट बीजा पर आ कर घर्म प्रचार में शामिल हो कर बीजा नियम का उल्लघन के साथ धोका दे रहे थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार  जमात में शामिल हुए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद पर विदेशी जमातियों को शरण दिलाने और चोरी से छिपकर रहने में मदद करने में गिरफ्तार किया गया हैं। शाहगंज की अब्दुल्ला मस्जिद और करेली के हेरा मस्जिद से जुड़े कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इन सभी को महबूबा गेस्ट हाउस समेत अन्य स्थानों पर क्वारंटाइन किया गया था। अब वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर उन्हें पुलिस की गिरफ्त में होने की जानकारी दी गई है।एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने, उस योजना में शामिल होने और मदद करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?