राज्यपाल ने परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर दी बधाई
लखनऊः 25 अप्रैल, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया पर बधाई देते हुए अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं।
राज्यपाल ने कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान, पराक्रम एवं वीरता के अद्वितीय संगम थे, जिन्हें प्रकृति एवं पशु-पक्षियों के प्रति अत्यधिक लगाव था। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों की शिक्षाओं का अनुसरण कर हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। राज्यपाल ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव हेतु अपने घरों में रहकर ही पर्व एवं त्यौहार मनाने को कहा है।