रामायण आदि शिक्षाप्रद धारावाहिक अवश्य देख कर बच्चो को अच्छेे नागरिक बनने की प्रेरणा दे-विजय दुबे,सांसद


कुशीनगर, कोरोना वायरस की संकट में जब चारों तरफ लाक डाउन के कारण बाजार बंद है। लोगों को आने-जाने की सुविधाएं तक नहीं है ऐसे दौर में समाज के बीच क्या स्थिति है, लोगों की क्या परेशानी है? इन सबका की जानकारी लेने के लिए रामकोला नगर पंचायत  क्षेत्र के लोगों के बीच स्थानीय  सांसद विजय दुबे पहुंचे।  उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस महामारी बाले मानवीय संकट के दौर में हो रही परेशानियों की जानकारी ली।  जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से गरीबों के लिए राहत पहुंचाने के लिए खाद्यान्न वितरण तथा अन्य समस्याओं के निदान के लिए प्रयास किए। हमारे संवाददाता महावीर सिंह ने जब स्थानीय सांसद श्री विजय दुबे से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा  ना रहे। बीमार है तो उसे दवा मिल सके। स्थानीय सांसद श्री विजय दुबे ने जनता का आव्हान किया कि प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए निर्देशों का तथा मुख्यमंत्री योगी द्वारा बताए गए निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करें तभी कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। आज पूरी मानव मानवता संकट में पड़ी हुई है। इस संकट के दौर में हमें एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर जाति धर्म और सीमाओं से हटकर मानव की सेवा के लिए आगे आना होगा। प्रधानमंत्री ने 3 मई तक के लिए लॉक डाउनलोड बढ़ाने की घोषणा की है। इस घोषणा को का पूर्ण रुप से पालन करना पड़ेगा। किसानों से अपील की है कि खेती के कार्यों के लिए पर्याप्त दूरी बनाकर और मास्क लगाकर ही खेती के कार्य करें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें ।सांसद श्री विजय दुबे ने बच्चों का आव्हान किया कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था हो रही है। उसके माध्यम से पढ़ाई करें। सांसद श्री विजय दुबे ने कहा कि जनपद कुशीनगर  संसाधनों की दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा हुआ जनपद है यहां  लोगों की अनेक प्रकार की समस्याएं  है इन समस्याओं के निदान के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से बात करके उनके निदान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।सांसद श्री विजय दुबे ने कहा कि मेरी तरह रामायण आदि शिक्षाप्रद धारावाहिक अवश्य देख कर बच्चो को अच्छेे नागरिक बनने की प्रेरणा दे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?