रेडियो चैनल ज्ञानवाणी के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है इग्नू

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लाॅकडाऊन में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन को सुनिश्चित करने हेतु शैक्षणिक एफ.एम. रेडियो चैनल ज्ञानवाणी 105.6 मेगाहर्ट्स के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत् है। इस चैनल के माध्यम से प्रातः 6 बजे से लेकर 10 बजे तक एवं सायं 6 बजे से लेकर 10 बजे तक शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है जोकि न केवल इग्नू के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है, बल्कि सभी श्राताओं के लिए लाभदायक है। ज्ञानवाणी के माध्यम से सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का भी प्रसारण किया जा रहा है।


डाॅ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि ज्ञानवाणी इग्नू का शैक्षणिक एफ.एम. रेडियो चैनल है, जिसके द्वारा इग्नू में संचालित समस्त कोर्सों से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का शेड्यूल इग्नू की वेबसाईट पर उपलब्ध रहता है, जिसको देखकर श्रोता अपनी रूचि के अनुसार कार्यक्रमों का चयन करके अपना ज्ञानवर्धन सुनिश्चित कर सकते हैं।


डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि ज्ञानवाणी में समय-समय पर सजीव कार्यक्रमों का भी प्रसारण किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी टेलीफोन के माध्यम से एक्पर्ट से सीधे संवाद कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को सायं 6ः15 से 7ः00 कोई भी श्रोता ज्ञानवाणी के टेलीफोन नं. 0522-4233255 पर काॅल करके इग्नू से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। रविवार को सायं 7ः30 से 8ः00 अनुगूँज नामक कार्यक्रम में अपना फीडबैक भी दे सकता है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?