साहित्य भूषण से सम्मानित देवकीनंदन शान्त के स्वर में नयी गजल
साहित्य भूषण से सम्मानित देवकीनंदन शान्त को स्व. कृष्ण बिहारी नूर सहित अनेक मशहूर शायरों के साथ रहने का अवसर मिला । वरेणय साहित्यकार राजधानी लखनऊ में बुंदेलखंड की आबाज के रूप में पहचाने जाते है। शतरंग टाइम्स प्रस्तुत कर रहा है देवकीनंदन शान्त के स्वर में नयी गजल