सामाजिक कार्यकर्ता मंगला राजभर के ऊपर दर्ज फर्जी मुक़दमे को अविलम्ब हटाया जाय

वाराणसी | फूलपुर थानान्तर्गत थाना गाँव में मुसहर और अन्य समुदाय के संघर्ष को पुलिस द्वारा एकतरफा FIR किया गया और उसमे केवल मुसहर समुदाय के लोगो को ही नामजद किया गया और उससे भी आश्चर्य की बात यह है कि वाराणसी के मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता मंगला राजभर को फर्जी तरीके से फसा कर मुक़दमे में नाम दर्ज कर दिया | जिसकी शिकायत मानवाधिकार जननिगरनी समिति द्वारा अविलम्ब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री और पुलिस के आला अधिकारियो से की गयी |


इसके साथ ही संस्था द्वारा लोगो से यह अपील की गयी कि सामाजिक कार्यकर्ता मंगला राजभर के ऊपर दर्ज फर्जी मुक़दमे को हटाने हेतु हिंदी में एक पेटीशन पर हस्ताक्षर कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भेजे जिसमे लोगो द्वारा यह अपील की गयी है “सामाजिक कार्यकर्ता मंगला राजभर के ऊपर दर्ज फर्जी मुक़दमे को हटाने का आदेश करे” जिसपर देश भर से सैकड़ो लोगो ने यह पेटीशन पर हस्ताक्षर कर माननीय मुख्मंत्री को भेजा है | लिंक (https://www.change.org/p/national-humn-rights-commission-nhrc-pass-the-order-revoking-the-fake-case-slapped-against-social-activist-mangla-rajbhar ) जिसे एक अभियान के तहत पुरे देश और साथ ही भारत के बाहर से भी इस अभियान में लोग जुड़कर लगातार हस्ताक्षर कर रहे है साथी ही यह भी अपील कर रहे है कि सामाजिक कार्यकर्ता मंगला राजभर के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमा अविलम्ब हटाया जाय |


     इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने खुद पत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से सामाजिक कार्यकर्ता मंगला राजभर के ऊपर दर्ज फर्जी मुक़दमे को हटाने हेतु अनुरोध किया है |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?