सांसद झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र श्री अनुराग शर्मा ने विकास भवन सभागार में उपस्थित स्टाफ को पी पी ई किट्स, सेनेटाइजर, मास्क भेंट करते हुए


झांसी- : मेडिकल स्टाफ, पुलिस फोर्स, सफाई कर्मी सहित अन्य सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद। मानवता की सेवा पर आप सभी का सम्मान कोटि-कोटि आभार।
 उक्त उद्गार सांसद झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र श्री अनुराग शर्मा ने विकास भवन सभागार में उपस्थित स्टाफ को पी पी ई किट्स, सेनेटाइजर, मास्क भेंट करते हुए व्यक्त किए।
माननीय सांसद श्री अनुराग शर्मा ने कहा कि कॉविड-19 एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसी अनिवार्य है। उन्होंने मेडिकल स्टाफ, पुलिस फोर्स, सफाई कर्मी, एनजीओ, नागरिक सुरक्षा सहित अन्य ऐसे संगठन जिन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग दिया, उन सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें लगातार लंबे समय तक सतर्क रहना है।
 माननीय सांसद जी द्वारा निजी ट्रस्ट पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास द्वारा प्रशासन को200 पी पी ई किट्स, 200 मास्क तथा 60 सैनिटाइजर कोरोना वायरस से निपटने हेतु भेंट किए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सूचना दें और उपलब्ध कराये जाएगे। 
जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने बताया कि लॉक डाउन में प्रशासन बेहद गंभीर है। अब तक 42000 दिहाड़ी श्रमिकों के खाते में ₹1000 हस्तांतरित किए जा चुके हैं। नगर में लगातार सामुदायिक रसोई संचालित हो रही है, जिसके माध्यम से गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
 इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित अन्य अधिकारी, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?