सावित्री सेवा संस्थान द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बाटे

सामाजिक दूरी बनाए रखें मास्क लगाएं और साबुन और सैनिटाइज का प्रयोग करें -दुर्गेश बहादुर यादव



 कुशीनगर विकासखंड सुकरौली अंतर्गत सावित्री सेवा संस्थान द्वारा संचालित हॉस्पिटल के प्रबंधक रवीश कुमार सिंह ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों  के लिए मास्क बाटे । सावित्री सेवा संस्थान द्वारा संचालित हॉस्पिटल के प्रबंधक रवीश कुमार सिंह सब की सेवा में तत्पर दिख रहे है। गांव के चैराहों पर लोगों को मास्क बांटना उनकी दिनचर्या बन गई है। गौरतलब है कि पूर्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करने का कार्य करते हुए पौधों का वितरण किया था जिसकी वजह से पर्यावरण प्रेमी के रूप में चर्चित हुए, यहां तक कि वन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। इस वैश्विक महामारी में राष्ट्रव्यापी प्रकोप की वजह से ग्रामीण इलाकों में मास्क   की प्रमुख किल्लत होने के कारण लोगों को संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। जागरूकता कार्य करते हुए इस दौरान विकास खंड क्षेत्र सुकरौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंचरा में अपने संस्था के सहयोगी सदस्य दुर्गेश बहादुर  यादव के साथ ग्रामीणों को मास्क  बांटे गए। इस अभियान में ग्राम पंचायत के डॉक्टर राजकुमार त्रिदेव निषाद बृजेश जयकुशन भीम अनीश संत, नंदलाल 
 फेकू चैहान पुजारी ठाकुर  रामप्रसाद आदि तमाम लोग मौजूद रहे।



  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?