सत्य साई दाता आश्रम प्रतिदिन बना रहा सौ व्यक्तियों का भोजन

लखनऊ। सत्य साई दाता आश्रम पीडब्लूडी कालोनी के भक्तों द्वारा जन सहयोग के माध्यम से प्रतिदिन सौ व्यक्तियों के लिए भोजन तैयार कर उक्त पैकेटों को पुलिस की मदद से सोषल डिस्टेसिंग का ध्यान रखकर भूखें राहगीरों, रिक्षाचालक, ठेला चालको को हनुमानसेतु, सिविल चिकित्सालय के आसपास वितरित किया जा रहा है।
आश्रम के कार्यकर्ता बताते है कि प्रदेष के विधि मंत्री श्री ब्रजेष पाठक के मार्गदर्षन एवं सहयोग से यह आश्रम आगे ंभी अपनी इस समाज सेवा को जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुछ सहयोग स्थानीय लोगों से मिल रहा है तो बाकी का सहयोग आश्रम के सौ से अधिक भक्तों द्वारा अपने द्वारा किय जा रहा है।उन्होंने बताया कि आगे भी उनका यह अभियान जारी रहेगा और उसमें सरकार और स्थानीय प्रषसन के हर दिषा निर्देष का पालन किया जाएगा।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,