शासन की मंशानुरूप लाभार्थियों को समय पर मिले पोषाहार: गोलू यादव

 ग्राम पंचायत उल्दनाखुर्द में वितरित हुआ पोषाहार


ललितपुर। 

शासन की मंशानुरूप ग्राम पंचायत उल्दनाखुर्द में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोलू यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को शासन की मंशानुरूप समय पर पोषाहार मिले। छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को नियमित समय पर पोषाहार मिले जिससे कि सभी स्वस्थ्य रहें जिससे कि कुपोषण दूर हो और स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो। पोषाहार वितरण करते हुए सुपरबाईजर उर्मिला तिवारी ने कहा कि पोषाहार वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों को पोषाहार समय पर वितरण करना सुनिश्चित करें। लापरवाही क्षम्य नहीं है। 

 

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोलू यादव, आंगनबाड़ी सुपरबाईजर उर्मिला तिवारी,   आगनबाड़ी कार्यकत्री रामवती, सफाई कर्मी उजियार सिंह, सफाई कर्मी रामदयाल कुशवाहा, दयाचंद्र कुशवाह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?