वेतन सम्बंधी आदेश का स्वागत,कर्मचारी सरकार के हर कदम में साथ: हरिकिशोर

लखनऊ। इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक कर्मचारियों को वेतन निर्गत करने का स्वागत करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि प्रदेश के एकएक कर्मचारी इस विपदा की घड़ी में हर कदम साथ साथ है। सरकार जिस भी योजना या मिशन की शुरूआत करेगी प्रदेश का कर्मचारी सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। प्रदेश का खास तौर से सफाई कर्मचारी, स्वास्थ कर्मचारी, बिजली कर्मचारी सहित अन्य कई संवर्ग इस महामारी के इस वैश्विक युद्ध में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं स्वयं संक्रमित होने के डर से भी उबर कर कार्य कर रहे हैं।
परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने वेतन वितरण के सम्बंध में सरकार के कदम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लाॅक डाउन के प्रति तटस्थ रहने के कारण प्रदेश में काफी स्थिति ठीक है। सरकार उन सभी को भी वेतन देने का मन बनाया है जो किन्हीं कारणों से निलंबित भी हैं ताकि लॉक डालना समय अवधि में किसी भी कार्मिक परिवार को दिक्कत न हो।  प्रदेश के कार्मिकों को पूरे माह का वेतन समय से मिलने के आदेश भी निर्गत किए गए जो सभी प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में अग्रणी है। हम परिषद के समस्त घटक संगठनों की तरफ से इसका स्वागत करते है। परिषद के संगठन मंत्री संजीव गुप्ता ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से निश्चित तौर से कर्मचारी समाज में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। कर्मचारी समाज इस विश्वास पर खरा उतरेगा। इस विपदा की घड़ी में सरकार के जो भी आदेश होगें उनका शतप्रतिशत पालन होंगा। जबकि परिषद के संयुक्त मंत्री ने कहा कि हमें विश्वास है कि सभी मिलकर दृढ़ इच्छाशक्ति  के तहत असाधारण शक्तियों को भी पराजित कर इस  महामारी पर जल्द ही जीत हासिल करेंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी संगठनों एवं उनके कार्मिक सदस्यों से पुनः अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी इस विपत्ति की घड़ी में  अपना 1 दिन का वेतन इस वैश्विक महामारी में 1 सप्ताह के अंदर सरकार को सहयोग के रूप में उपलब्ध करा दें। परिषद की अतिरिक्त मंत्री अमिता त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार जो भी एडवायरी जारी कर रही है वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कर्मचारी साथियों को अवगत कराने के साथ जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के प्रयास के चलते स्थिति सामान्य है। इसमें जनता की लाॅकडाउन के प्रति जागरूकता और अनुपालन हमें विजय दिलाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?