विधायको की अपेक्षा की जा रही है-चौधरी अमर सिंह ,विधायक शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल एस से विधायक चौधरी अमर सिंह प्रदेश सरकार पर कोरोना महामारी में किये जा रहे इंतजाम को सवालो के घेरे में खड़ा कर दिया है।विधायक ने जी प्रदेश सरकार की सहयोगी पार्टी से विधायक है और अपने ही सरकार पर प्रशन चिन्ह लगा रहे है।विधायक चौधरी अमर सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ब्यूरोक्रेट्स, चला रही है विधायको की अपेक्षा की जा रही है।कोरोना महामारी में जारी किए गए नोडल अधिकारियों के नम्बर बेमतलब है किसी का भी नम्बर नही मिल रहा है।योगी जी विधायकों की अपेक्षा करके ब्यूरोक्रेट्स के साथ मिलकर अकेले ही सरकार चला रहे है।कोरोना महामारी में सरकार द्वारा किये गए इंतजाम की जमीनी हकीकत को भी सवालो के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि सब सिर्फ कागजों और बयानों में है लोग रो रहे है।इस सरकार में अधिकारी कर रहे है विधायकों की निगरानी।सरकार ने 30प्रतिशत   वेतन और विधायक निधि विधायकों की काटी गयी और हमे एक भी मास्क बाँटने का नही है अधिकार।जिले के उन मजदूरों के लिए भी सरकार के पास नही है कोई ठोस उपाय हजारो मजदूर अन्य प्रदेशों में फसे है उन्हें लाने का भी सरकार नही कर रही है कोई प्रयास सरकार को जल्द जल्द से इस तरफ करना चाहिए पहल।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?