विश्व मलेरिया दिवस: सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ समस्त सामु०/प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर हुआ आयोजन


* स्वच्छता एवं घरों में रहने की ग्रामीणों को दी जा रही है सलाह


ललितपुर।
जिला मलेरिया अधिकारी ललितपुर ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन जनपद मुख्यालय सहित ललितपुर के समस्त सामु०/प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेनिंग का पालन करते हुए निम्न कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। 1. हर रविवार मच्छर पर वार के अंतर्गत जन सामान्य को सप्ताह में एक दिन कूलर आदि से जल निकाल कर सुखाकर पुनः प्रयोग में लाये जाने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 2. जनसामान्य को मच्छरों के प्रजनन स्थलों जैसे जलपात्र, कूलर, पानी के टैंक, गमले, पशु-पक्षेयो के पानी पीने के पात्रों को समय-समय पर खाली कराने एवं निष्प्रयोज्य सामग्री तथा नारियल के खोल, प्लास्टिक के कप, बोतल एवं निष्प्रयोज्य सामग्री को समाप्त किये जाने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 3. कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के गांवों में आगमन तथा घर में ही रहने की स्थिति में मलेरिया के संक्रमण को रोकने के लिये मच्छरदानी के प्रयोग को बढ़ावा देने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उपरोक्त समस्त जानकारियां आशा/एएनएम/ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मा्ध्यम से कोविड-19 के सर्वेक्षण के दौरान जनसामान्य को उपलब्ध करायी जा रही हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?