1200 श्रमिकों को लेकर रायबरेली पहुंची स्पेशल ट्रेन

 



 रायबरेली लाकडाउन के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में फंसे श्रमिकों को आखिरकार बुधवार को स्पेशल ट्रेन से रायबरेली जंक्शन पर ले आया गया। इस स्पेशल ट्रेन से आए 1200 श्रमिकों को किसी तरह की कोई भी परेशानी न हो इसके लिए खुद मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम व आईजी एसके भगत ने स्टेशन पर खुद मोर्चा संभाला। ट्रेन अपने दिए गए समय से कई घण्टे की देरी के बाद पहुंची।


आये हुए श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन से लेकर उनकी थर्मल स्क्रीनिग आदि की व्यवस्था स्टेशन पर ही कि गई है। उसके बाद इन श्रमिकों को 14 के लिए होम क्वारन्टीन के लिए भेज दिया। वहीं स्कैनिंग में संदिग्ध लोगों को रायबरेली में रोकने की व्यवस्था की गई। इस ट्रेन में 45 श्रमिक रायबरेली के बताये गए है। ज्ञात हो कि आज गुजरात में लाकडाउन में फंसे 1200 श्रमिकों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर पहुंचनी थी लेकिन ट्रेन कई घंटे लेट पहुंचीबुधवार को जैसे ही ट्रेन रायबरेली स्टेशन पर पहुंची वहां माजूद सरकारी अफसर सलकर उनके अधीनस्थ सभी अपने को मिली जिम्मेदारी निभाने में जुटे रहे। सारे मामले की मॉनिटरिंग खुद कमिश्नर मुकेश मेश्राम कर रहे थे। स्टेशन परिसर में ही काउंटर बनाये गए थे जहा आने वाले श्रमिको की सारी डिटेल ली जा रही थी और उसके बाद जो भी बीमार दिखे उसके थर्मल स्क्रीनिग की भी व्यवस्था की गई थी। जो श्रमिक दूसरे जिलों के रहने वाले थे उनके लिए भी लगभग 40 बसों की व्यवस्था के साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी। वही प्रशासन की ओर से सभी श्रमिको को बिस्कुट पानी की बोतल के साथ लंच पैकेटों की व्यवस्था की गयी थी।


गुजरात से आए 45 श्रमिक रायबरेली के


साबरमती एक्सप्रेस से अहमदाबाद से ट्रेन 1200 श्रमिकों को लेकर पहुंची है सभी के लिए भोजन पानी की व्यवस्थाओं के अलग-अलग जनपदों के लिए 40 बसों के माध्यम से भेजा गया है, जिसमे 45 श्रमिक रायबरेली के है।किसी श्रमिक में कोई लक्षण दिखने पर उन्हें जनपद में ही क्वारन्टीन कि व्यवस्था है। बाकी 7 दिन बाद फिर से इनकी जांच की जाएगी।


 


 श्रमिकों तकामगार परिवारों को किसी भी प्रकार न हो दिक्कत 



मण्डलायुक्त व नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम, आईजी एसके भगत, जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने निर्देश दिए कि विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रमिकों कामगार परिवार जो अपने-अपने घरों में वापस आने के लिए स्टेशन पर आ रहे है उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ट्रेन से आ रहे यात्रियों व उनके परिवारों की पूरी थमर्ल स्कैनर आदि करके स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया जाये तथा सोशल डिस्टन्सिंग का मानकों के अनुरूप पालन किया जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?