62 साल की उम्र में हुआ इश्क प्रेमी संग फरार हो गई महिला

 चन्दौसी थाना बनियाठेर क्षेत्र के अशोक नगर में इश्क के जुनून ने मां की ममता को फीका कर दिया। वृद्धा पर इश्क का जुनून इस कदर चढ़ा कि शादी शुदा बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई। जब इस बात का पता उसके बच्चों को चला तो वह दंग रह गए। लगभग 62 वर्ष की उम्र में मां ऐसा कदम उठाएगी यह तो पता ही नहीं था। मामला इश्क का नहीं बल्कि पैसे का था। क्योंकि जो प्रेमी वृद्धा को अपने प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया। उसकी नजर उसकी सम्पत्ति तथा नगदी पर थी। इधर कोरोना महामारी को लेकर सभी लोग अपने घरों में कैंद थे इसी बीच एक वृद्धा को एक प्रेमी ने अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसके खाते मोटी रकम भी निकाली गई। महिला के जब बच्चों को यह पता चला कि उनकी मां अपने प्रेमी के साथ मुरादाबाद रह रही है तब उन्होंने एक तहरीर स्थानीय थाने में दी ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी और महिला को पकड़कर थाने ले आई। वहीं पर वृद्धा के बच्चों को बुला लिया गया। वृद्धा के बच्चों ने अपनी मां से इतनी मन्नतें की कि मां घर चलो कि इस उम्र में यह बाते आपको शोभा नहीं देती लेकिन मां की ममता बच्चों पर मेहरबान नहीं हुई और प्रेमी के साथ इनोवा में बैठकर मुरादाबाद चली गई और बच्चे अपनी मां की पुरानी यादों को सोच सोच कर रोने लगे ।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,