70 करोड़ से होगा अमरोहा का विकास
पालिका बोर्ड की बैठक में बजट प्रस्ताव पारित
अमरोहा, काफी समय के बाद गुरुवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। वर्ष 2020-2021 वित्तीय वर्ष के लिए बजट प्रस्ताव पारित करने के लिए बुलाई गई बोर्ड की बैठक में चेयरपर्सन शशि जैन की उपस्थित में प्रस्ताव पारित हुआ। इसके बाद अधिशासी अधिकारी डा. मणि भूषण तिवारी ने सभासदों के सवालों के जवाब दिए।
वर्ष 2020-2021 के लिए अनुमानित आय 70 करोड़ 51 लाख 85 हजार, जबकि प्रारंभिक अवशेष 13 लाख 47 हजार 952 बताया गया है। इस तरह से 70 करोड़ 65 लाख 32 हजार 952 का अनुमानित बजट पारित किया गया हैइसके सापेक्ष वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित व्यय 70 करोड़ 56 लाख 50 हजार का दिखाया गया है। इस तरह से आठ लाख 82 हजार 952 के लाभ के बजट को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है चेयरपर्सन शशि जैन से सभी सभासदों का बजट प्रस्ताव पारित करने तथा शहर के विकास में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक को संबोधित करते ईओ डा.मणिभूषण तिवारी।