आज बडे मंगल पर श्रमिकों को खाद्य पदार्थ एवं पानी का दान किया। "रात भर का है मेहमां अधेरा" - "किस के रोके रूका है सवेरा"

  फैजाबाद रोड स्थित निजी हास्पीटल के तीमारदारों को भी खाद्य पदार्थ,पानी पदार्थ वितरण किया। जो काफी समय से अपने पेंशट के कारण लाकडाउन की परिस्थितियों में शहर में है। बडे मंगल महापर्व पर मित्रों के सहयोग शहर के हाईवे पर जा रहे । प्रवासी मजदूर (श्रमिक) के लिए खाद्य पदार्थ, पानी के रूप प्रवासी के लिए में पहुँचाया। ये प्रवासी मजदूरपैदल-साइकिल और अन्य वाहनों से जा रहे हैं। वे अपने गृह जिलों में जा रहे है। भूषण अग्रवाल के नेतृत्व में, हम लोग इस कार्य को लगातार कर रहे हैं। मित्र अपना शारीरिक-मानसिक रुप से सहयोग से इस पुनीत कार्य को पूरा कर रहे है।

 ये कार्य सचिव पंकज श्रीवास्तव ,इकाई आजीवन सदस्य मनोज श्रीवास्तव,इंदु माथुर,सीमा तिवारी  मित्र मिलकर किया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?