आल्हा जयंती मनाई

महोबा बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर  आल्हा जयंती पर आल्हा चौक पर स्थित प्रतिमा पर एक फीट का मास्क पहनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया  साथ ही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई ।नीके मन से आज्ञा दे, पूज दे कब्जा दे तलवार..।831 साल पहले कीरतसागर पर हुए युद्ध में साधुवेश में दिल्ली नरेश पृथ्वीराज चौहान को शिकस्त देने वाले वीर आल्हा के युद्ध में जाने से  यही आशीर्वाद अपनी मां से लिया था। 831 साल पहले कीरतसागर पर हुए युद्ध में साधुवेश में दिल्ली नरेश पृथ्वीराज चौहान को शिकस्त देने वाले वीर आल्हा के पराक्रम की दास्तां आज भी बुंदेलखंड में गूंज रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?